New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज,सालानपुर: माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति के तत्वधान में रविवार देर संध्या माँ मुक्ताचंडी 59वाँ आनंन्द मेला का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सुभारंभ किया गया। सामडीह पंचायत अंतर्गत मुक्ताचंडी पहाड़ पर आयोजित सात दिवसीय मेला का सुभारंभ आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबानी विधायक बिधान उपाध्याय एंव इसीएल सालानपुर एरिया महाप्रबंधक वाई.पी.के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सुभारंभ के पूर्व लोहाट मोड़ से अतिथियों को आदिवासी पारंपरिक नृत्य एंव कृतन के साथ मेला मंच तक अभिवादन के साथ लाया गया। वही मंच के माध्यम से एक व्यक्ति ने माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति को सामाजिक कार्यो के लिए व्हील चेयर एंव ऑक्सीजन सिलेंडर दिया। बताते चले कि माघपूर्णिम के अवसर पर आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रकार के मनमोहन दुकान, झूला, के आयोजन के साथ-साथ बाबुल संगीत, कृतन, कविता, नर नारायण सेवा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वस्त्र वितरण के साथ विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर सात दिनों तक किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित मेयर सह स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा मन से मन का मिलन को ही मेला कहते है। उन्होंने मुक्ताचंडी अनंद मेला समिति को निरंतर 59वाँ वर्ष से निस्वार्थ भाव से मेला आयोजन, रक्तदान एव विभिन्न सामाजिक कार्य करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा अनंदमेला समिति द्वरा निरंतर सामाजिक कार्य किये जाते है जो प्रसंसा का बिषय है।
इस मौके पर उपस्थित इसीएल सालानपुर एरिया महाप्रबंधक वाईपीके सिंह ने कहा इस क्षेत्र को विकसित करने को लेकर हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हूँ, साथ ही मेले के आयोजकों के साथ हूँ, मैं इस मेले में पहली बार आया, बहुत ही भब्य एंव आकर्षक आयोजन किया गया है।
देवी माँ क्षेत्र पर अपनी कृपा ऐसे ही बनाये रखे। मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोअरमान, सालानपुर प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, सामडीह पंचायत प्रधान सह मेला समिति सचिव जनार्धन मंडल, समाजसेवी भोला सिंह, दिनेश लाल, मंच संचालक तापस उकील, मुक्ताचंडी अनंदमेला समिति अध्यक्ष दयामोय दास, समेत अन्य उपस्थित रहे।
latestnews
Samdihcolorful cultural program
news
importentnews
salanpur
INDIA
Mukta Chandi Pahar
anmnews
bengalnews
daliynews
todaynews
WESTBENGAL
newsupdate