दो पुलिस टीमों के बीच हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

author-image
New Update
दो पुलिस टीमों के बीच हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, रानीगंज: रविवार को रानीगंज थाना अंतर्गत निंमचा फांड़ी की तरफ से हाईस्कूल मैदान में एक का क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस की दो टीमें ईस्ट दोनों सेंट्रल जोन आपस में सौहार्दपूर्ण मैच में भिड़े इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन ने निर्धारित 12 ओवरों में 130 रन बनाएं। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन ने लक्ष कोई 11 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप्तो दास गुप्ता ने बताया कि आज ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया। इसमें डीसी सेंट्रल और ऐसे p&i ईस्ट जोन की तरफ से खेलें मैच में ईस्ट जोन ने फतह हासिल की। उन्होंने बताया कि एक फ्रेंडली मैच था जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ही जी जान से लेकिन सौहार्दपूर्ण माहौल में खेला। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के मैचों का आयोजन होता रहेगा।​