स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि

author-image
Harmeet
New Update
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सुर कोकिला लता मंगेशकर ने बीते साल आज ही के दिन हम सबको अलविदा कह दिया था, संगीत दुनिया की महारथी रही लता मंगेशकर ने बीते साल 6 फरवरी को आखरी सांस ली। आज हर कोई लता मंगेशकर की पहली डेथ एनिवर्सी है, उनके निधन ने पूरी इंडस्टी की आँखो को नाम कर दिया था वही लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के मौके पर, सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर उनकी मूर्ति बनाई है। क्या आप जानते है लता मंगेशकर ने बतौर एक्टर भी काम किया है जिसमें उनकी 'जीवन यात्रा' और 'मंगला गौर' जैसी फिल्में शामिल रही। इतना ही नहीं लता दीदी का असली नाम हेमा था, जोकि उनके पैरेंट्स ने रखा था। जिसके बाद दिग्गज सिंगर रहे किशोर कुमार ने लता के कंपोजिट गानों में अपनी मधुर आवाज दी।