महाशिवरात्रि व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम

author-image
New Update
महाशिवरात्रि व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : इस साल महाशिवरात्रि व्रत दिनांक 18 फरवरी को है। इस दिन भगवान शिव का व्रत रखना बेहद शुभ होता है। शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि इस दिन कौन से ऐसे कार्य है, जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इससे भगवान शिव बेहद नाराज हो जाते हैं।

इस दिन भूलकर भी न करें ये काम -

इस दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें। इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ होता है।

इस दिन भक्तजनों को शविलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को ग्रहण नहीं करना चाहिए। इससे दुर्भाग्य आता है और धन हानि होने की भी समस्या होती है।

शिवलिंग पर कभी तुलसी न चढ़ाएं। दूध चढ़ाने के दौरान ध्यान रखें कि पैकेट का दूध इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शुद्ध गाय का दूध ही शिवलिंग पर चढ़ाएं।

अगर आप अभिषेक कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि पात्र हमेशा सोना, चांदी या फिर कांसे का होना चाहिए। अभिषेक कभी भी स्टील, प्लास्टिक के बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।