मध्‍यप्रदेश में खेलो इंडिया युवा खेलों के अंतर्गत आज कई खेलों की प्रतियोगिताएं शुरू

author-image
Harmeet
New Update
मध्‍यप्रदेश में खेलो इंडिया युवा खेलों के अंतर्गत आज कई खेलों की प्रतियोगिताएं शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्‍यप्रदेश में खेलो इंडिया युवा खेलों के अंतर्गत आज तैराकी, जूडो, नौकायन और कई अन्‍य खेलों की प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं। कल तमिलनाडु और महाराष्‍ट्र के खिलाडि़यों ने भारोत्‍तोलन में नए कीर्तिमान स्‍थापित किए और स्‍वर्ण पदक जीते।तमिलनाडु के धनुष एल ने 192 किलोग्राम और महाराष्‍ट्र की वीनाताई ने 129 किलोग्राम भार उठाकर नये रिकॉर्ड बनाये। महाराष्‍ट्र 28 स्‍वर्ण, 30 रजत और 25 कांस्‍य सहित 83 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है। हरियाणा और मध्‍यप्रदेश 23-23 स्‍वर्ण पदक जीतकर दूसरे और तीसरे स्‍थानों पर हैं। राजस्‍थान चौथे और ओडिशा पांचवें स्‍थान पर है।