दांत निकालते समय हो रहा है शिशु को दर्द तो काम आएंगे ये तरीके

author-image
New Update
दांत निकालते समय हो रहा है शिशु को दर्द तो काम आएंगे ये तरीके

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जब भी शिशु दांत निकाले तो आप उन्हें शहद का सेवन करवाएं। शहद से उन्हें दांत में होने वाले दर्द से राहत मिलेगी। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो दर्द और सूजन कम करने में मदद करते हैं। दो बार आप शिशु को शहद खिला सकते हैं। इसके अलावा आप शिशु की दूध की बोतल के ऊपर भी शहद लगा सकते हैं। वहीं शहद से आप शिशु के मसूड़ों को मालिश भी कर सकते हैं।