फलैरिया बीमारी कि रोकथाम के लिए किया गया कार्यक्रम

author-image
New Update
फलैरिया बीमारी कि रोकथाम के लिए किया गया कार्यक्रम

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: आज जामुड़िया बोरिंगडागा हाई स्कूल में फलैरिया बिमारी रोकथाम के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के शिक्षा विभाग के एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी, अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच सहित तमाम स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

इस मौके पर सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ जामुड़िया को भी फाइलेरिया मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जोकि 18 तारीख तक चलेगा इसका उद्देश्य पूरे प्रदेश के साथ-साथ जामुड़िया से भी फाइलेरिया नामक बीमारी को दूर करना है।

वही अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच ने कहा की आज से इस अभियान की शुरुआत हुई है और आगामी 18 तारीख तक चलेगा इसके तहत स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घर घर जाएंगे और जो भी 2 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति है उनको यह फाइलेरिया की दवा दी जाएगी उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं 2 साल से नीचे के बच्चे और गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जा सकती।

कार्यक्रम के दौरान दीप्ती गुहा, ऊतम कुमार मेटिया, चंद्रचुड़ राॅय, मृदुल चक्रवर्ती, बंदना रूईदास, सुष्मिता बाऊरी, भोला कुमार, हेला रोहनराम रजक, चंद्रनाथ मुखर्जी, प्रदीप मुखर्जी, अब्दुल हाउस के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।