काबुल से लौटे 16 लोग कोरोना पॉजिटिव

author-image
New Update
काबुल से लौटे 16 लोग कोरोना पॉजिटिव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने में काफी तेजी दिखाई है और अब तक अफगानिस्तान से अधिकतर भारतीयों को निकाला जा चुका है। इस कड़ी में भारत सरकार ने अफगानिस्तान के सिख समुदाय और हिंदू धर्म के लोगों को भी रेस्क्यू किया है क्योंकि तालिबानियों से उनकी जान को भी खतरा था और किसी दुसरे देश में उन्हें शरण मिलना मुश्किल था। मंगलवार को काबुल से 78 नागरिकों को भारत लाया गया था। इनमें से 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें वो तीन लोग भी शामिल हैं, जो अलग-अलग गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए थे। ये लोग केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के संपर्क में भी आए थे।