पुलिस ने कर्नाटक से बड़े साइबर ठग को दबोचा

author-image
New Update
पुलिस ने कर्नाटक से बड़े साइबर ठग को दबोचा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: म्यूचुअल फंड में निवेश से ज्यादा मुनाफे का लालच देकर फर्जी वेबसाइट बनाकर एक करोड़ रुपए ठगने वाले आरोपी को उत्तराखंड की साइबर क्राइम थाना एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। जानकरी के अनुसार, महमीद शरीफ नाम के इस कथित ठग पर आरोप है कि वह अब तक 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम क्रिप्टो करेंसी के जरिए भारत से बाहर भेज चुका है। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस को भी उसकी तलाश थी। उत्तराखंड पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर शरीफ के खिलाफ, आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट 66C और 66D के तहत एफआईआर दर्ज कर शुरू की। ​