भारत का ‘ऑपेशन दोस्त’

author-image
New Update
भारत का ‘ऑपेशन दोस्त’

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का शक्तिकाली भूकंप आया था जिसमें 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत की रेस्क्यू टीम संकट मोचक बन दोनों देशों की मदद के लिए ‘ऑपेशन दोस्त’ शुरू किया है। भारतीय सेना ने भूकंप प्रभावित तुर्की के हेते प्रांत में एक ‘फील्ड’ अस्पताल स्थापित किया है, जिसने काम करना भी शुरू कर दिया है। इसमें सर्जरी और आपातकालीन वार्ड हैं। 13 डॉक्टरों, ऑर्थो, जनरल सर्जन, बेस्ट ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन, कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट, लॉजिस्टिक ऑफिसर्स और तीन चिकित्सा अधिकारियों सहित 99 सदस्यीय टीम, तुर्की के हेते में भूकंप प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता और राहत पहुंचाई जा रही है। ​


भारतीय सेना की भारत की रेस्क्यू टीम ने कई लोगों को भूकंप के प्रकोप से बचाया। इस सप्ताह भूकंप प्रभावित तुर्की में भारतीय सेना के राहत अभियान के दौरान ली गई एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजी-पीआई) ने तुर्की महिला की भावुक तस्वीरें शेयर की है।