स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भोपाल में संपूर्ण हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान की ओर से एकमात्र महिला तैराक योग्या ने कांस्य पदक जीतकर जोधपुर ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है। योग्या सिंह ने भोपाल में 7 से 11 फरवरी तक आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में तैराकी में 50 मीटर फ्रीस्टाइल की स्पर्धा मे कास्य पदक प्राप्त किया। योग्या सिंह ने 27.82 का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए यह पदक प्राप्त किया।