स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है, इसका कारण वह खुद हैं। पहले टेस्ट की बात करें तो अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की टीम को निचले क्रम में मजबूती प्रदान की। अक्षर पटेल ने पहले टेस्ट में 84 रन बनाए थे, जिसकी वजह से भारत को 223 रनों की बड़ी बढ़त मिल पाई थी। गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर पटेल ने दोनों पारियों में मात्र एक विकेट अपने नाम किया। पहले टेस्ट में पटेल को बतौर अतिरिक्त स्पिनर के रूप में टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके चलते उन्हें दूसरे टेस्ट में टीम से बाहर होना पड़ सकता है। अक्षर पटेल नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर पाए थे।