एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज से चार साल पहले 14 फरवरी के दिन ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी और इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि, "आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है"। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और कांग्रेस का कहना है कि 'पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत शत नमन। आज हम भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं'।