स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि जो चीज़ें हमारे लिए कल तक अनजानी थीं, उन्हें आज जाना और समझा जा सकता है। फिर भी कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें आज भी भगवान की मर्ज़ी ही माना जाता है। मसलन किसी बच्चे का जन्म और इंसान की मृत्यु जैसी चीज़ें कुदरत के हाथ में ही मानी जाती हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तो विज्ञान ने काफी कुछ अपने नियंत्रण में कर लिया है लेकिन मौत आज भी ईश्वर की इच्छा से ही होती है। हालांकि अब एक डॉक्टर ने दावा किया है कि वो इंसान की मौत का सही वक्त बता सकते हैं। ब्रिटिश डॉक्टर सीमस कोइल पिछले कई सालों से कैंसर के मरीज़ों पर शोध कर रहे थे और अब वे एक ऐसे आविष्कार तक पहुंच गए हैं, जिससे इंसान की मौत का सही वक्त पता चल सकेगा। डॉक्टर का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा मॉडल विकसित कर लिया है, जिसके ज़रिये वे कैंसर से जूझ रहे मरीज़ों की मौत का सटीक समय बता सकते हैं।