बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा सहित हिरासत में तीन बांग्लादेशी

author-image
Harmeet
New Update
बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा सहित हिरासत में तीन बांग्लादेशी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : तीन बांग्लादेशी नागरिकों को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उस समय हिरासत में लिया, जब वे बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले कर ढाका जाने वाली एक उड़ान में सवार होने की कोशिश कर रहे थे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों द्वारा उसके चेक-इन सामान से 30,000 डॉलर बरामद किया और पहले शफीकुल को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर सीआईएसएफ कर्मियों को दो अन्य लोगों के बारे में पता चला, जो बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा लेकर बांग्लादेश जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक सीआईएसएफ कर्मियों ने सबसे पहले मुल्ला मोहम्मद नसीरुद्दीन को हिरासत में लिया और उसकी जैकेट की जेब से 19,000 कनाडाई डॉलर बरामद किए। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद फिरोज आलम को हिरासत में लिया, जिसके पास से 35,000 डॉलर बरामद किए गए। सीआईएसएफ कर्मियों ने तीनों को हवाईअड्डे पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया