बाराबनी थाना में साइबर हेल्प डेस्क और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन

author-image
Harmeet
New Update
बाराबनी थाना में साइबर हेल्प डेस्क और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत बाराबनी थाना में बुधवार पुलिस आयुक्त एस सुधीर कुमार निलकांतम (आईपीएस) ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम और साइबर हेल्प डेस्क का उदघाटन किया। इस दौरान डीसी (वेस्ट) अभिषेक मोदी, एसीपी प्रतीक राय सहित बाराबनी थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 


पुलिस आयुक्त ने कहा साइबर अपराध नियंत्रण और क्षेत्र में कड़ी निगरानी के लिए क्षेत्र में कई सीसीटीवी कैमरा लगाई गई है। जिससे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे। साथ ही क्षेत्र में साइबर अपराध को रोकथाम के लिये सभी थाना में साइबर सहायता डेस्क बनाया जा रहा है। आप को बता दे पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए बड़े कदम उठाए है और लगातार साइबर अपराधी या तो सलाखों के पीछे भेजे जा रहे है या इलाका छोड़ रहे है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के इस कदम से शिल्पांचल के लोगो में काफी खुशी है।