रेलवे ने आज इतनी ट्रेनें की रद्द

author-image
New Update
रेलवे ने आज इतनी ट्रेनें की रद्द

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में शुमार भारतीय रेलवे से रोज आस्‍ट्रेलिया की आबादी के बराबर यात्री सफर करते हैं। इतने विशाल नेटवर्क में कहीं न कहीं बाधा आना स्‍वभाविक है। इसी कारण रेलवे को रोज अपनी ट्रेनों के संचालन में फेरबदल करना पड़ता है। आज शुक्रवार 17 फरवरी को भी रेलवे ने 547 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आज जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें पैसेंजर, मेल और सुपरफास्‍ट गाड़ियां शामिल हैं। नेशनल ट्रेन इंक्‍वारी सिस्‍टम पर उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार, आज 444 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है। 63 रेलगाडि़यों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने आज 14 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है। ​