महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

author-image
New Update
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस मौके पर आप अपने करीबियों, परिजनों एक दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं और उनके सुखमय भविष्य की प्रार्थना करते हैं। आप भी इस मौके पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को महाशिवरात्रि की आकर्षक तस्वीरों के साथ शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। ​

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया, ॐ नमः शिवाय !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं