स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य प्रदेश में सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस समय समूचे प्रदेश में दोपहर के वक्त ऐसा लगने लगा है जैसे गर्मी का ही मौसम चल रहा हो। मौसम विभाग के मुताबिक, गुना, आगर मालवा, राजगढ़, हरदा, देवास, खरगोन, विदिशा रायसेन, खंडवा, सागर, दमोह, शाजापुर, उज्जैन धार, नरसिंगपुर जिलों के ज्यादातर हिस्सों में अब तापमान बढ़ेगा। साथ ही बैतूल, भोपाल, सीहोर, बालाघाट और मंडला में भी सूरज के तेवर देखने को मिलेंगे। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही रतलाम में 34.4 डिग्री सेल्सियस और भोपाल में 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।