कुनो नेशनल पार्क में आज पहुंचेंगे 12 अफ्रीकी चीते

author-image
New Update
कुनो नेशनल पार्क में आज पहुंचेंगे 12 अफ्रीकी चीते

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर कार्गो विमान दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर आ रहा है। इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा. ये 12 दक्षिण अफ्रीकी चीते भारत में चीतों को फिर से बसाने के कार्यक्रम के लिए हुए एक अंतर-सरकारी समझौते के हिस्से के रूप में शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हुए। इनको शनिवार को भारत पहुंचना है। ये 12 चीते साउथ अफ्रीका के पड़ोसी देश नामीबिया से आए 8 दूसरे चीतों के साथ रखे जाएंगे, जिन्हें पिछले साल मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था।