स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 फरवरी को दिल्ली नगर निगम हाउस की बैठक बुलाने और मेयर के चुनाव को मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी। इससे कुछ घंटे पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिफारिश की थी कि 22 फरवरी को महापौर का चुनाव कराया जाए। केजरीवाल ने आज दिन में ट्वीट किया था, ‘‘एमसीडी के महापौर का चुनाव 22 फरवरी को कराने की सिफारिश की जाए।''