स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर की शटरिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, हादसा लोनी कोतवाली के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। यहां एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था। लेंटर डालते वक्त अचानक शटरिंग भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे के नीचे करीब एक दर्जन लोग दब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे 6 मजदूरों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। अभी तक कुल 11 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि मलबे में फंसे होने की आशंका के चलते राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और दमकल की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। रेस्क्यू अभियान अभी भी लगातार जारी है।