विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, मीडियाकर्मियों से धक्कामुक्की

author-image
Harmeet
New Update
विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, मीडियाकर्मियों से धक्कामुक्की

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सोमवार को यूपी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित किया। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का आगाज हो गया। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और अभिभाषण के दौरान 'राज्यपाल गो बैक' के नारे लगाए। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा से मीडिया को हटने के लिए कहा है और इस दौरान मीडियाकर्मियों से धक्कामुक्की भी हुई। विधानभवन के बाहर सपा विधायक तख्तियां लेकर धरने पर बैठे रहे और नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, राज्यपाल ने हंगामे के बावजूद अपना अभिभाषण पूरा किया। नारेबाजी करते हुए सपा विधायक सदन के वेल में आ गए। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।