New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: राज्य भर में गुरुवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गया। इस बार पश्चिम बर्दवान जिले में करीब 22 हजार से अधिक विद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा देंगे। गुरुवार चित्तरंजन चक्र में 6 माध्यमिक परीक्षा केंद्र में 12 स्कूलों के 921 विद्यर्थि सामिल हुये। वही माध्यमिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुये सालानपुर थाना पुलिस ने सभी परीक्षा केन्द्र में कड़ी सुरक्षा रखी साथ ही सभी ट्राफिक क्षेत्र में पुलिस तैनात रहे जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक जाने में असुविधा न हो। वही छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित करने के लिये रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा एंव एएसआई रंजीत सरकार ने अचरा रॉय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में छात्रओं को कलम एंव गुलाब फूल दिये।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 12 बजे से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई । चित्तरंजन अंचल के माध्यमिक परीक्षा प्रभारी अधिकारी प्रबीर मजुमदार ने बताया बताया कि इस वर्ष सलनपुर प्रखंड चितरंजन अंचल के 12 विद्यालयों के कुल 921 परीक्षार्थि परीक्षा में शामिल हुए है। इस वर्ष अचरा रॉय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल, अचरा यज्ञेश्वर इंस्टुयशन, कल्याणेश्वरी हाई स्कूल, चित्तरंजन अंग्रेजी मीडियम, पंचम पल्ली विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वही इस बार 465 छात्र एंव 456 छात्रओं ने परीक्षा में भाग लिया है।
today latest news
today hindi news
news
Samachar
salanpur
west bengal
INDIA
anmnews
breaking news
daily news
Daily News Update
important news
hindi samachar
Chittaranjan Chakra
examination centers
HindiNews
latestnews
News Updates