तालिबान सरकार का गठन शुरू

author-image
New Update
तालिबान सरकार का गठन शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इसी कड़ी में अफगानिस्तान में काबुल में कब्जा करने के बाद अब तालिबान सरकार के गठन का कार्य तेजी से शुरू हो गया। इस दौरान तालिबान अधिकृत अफगानिस्तान को चलाने के लिए वहां की सरकार अलग-अलग विभागों के लिए प्रमुख की नियुक्त कर रही है। सूत्रों की मानें, तो अफगानिस्तान में 20 साल बाद अफगान में वापसी करने के बाद तालिबान ने ग्वांतानामो बे जेल के पूर्व बंदी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को अफगानिस्तान का अंतरिम रक्षा मंत्री नियुक्त कर दिया है। साथ ही हाजी मोहम्मद इदरीस को देश के केंद्रीय बैंक द अफगानिस्तान बैंक (DAB) का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर एक अनुभवी तालिबानी कमांडर है तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का करीबी सहयोगी भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आतंकी हमले के बाद उसे 2001 में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं ने पकड़ लिया था 2007 तक ग्वांतानामो बे की जेल में बंदी बनाकर रखा गया था। लेकिन बाद में उसे रिहा कर के अफगानिस्तान सरकार को सौंप दिया गया। बता दें कि मुल्ला अब्दुल तालिबान के खूंखार आतंकियों में से एक है।