स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीम इंडिया के सामने इस साल का सबसे बड़ा टारगेट अपने ही देश में आयोजित होने वाला 2023 वनडे वर्ल्ड कप है। रोहित शर्मा पर टीम इंडिया को इस साल हर हाल में वनडे वर्ल्ड कप जिताने का दबाव होगा। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद 35 साल के रोहित शर्मा के लिए टीम इंडिया की वनडे कप्तानी जारी रखना मुश्किल होगा। एक धाकड़ खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठा है। एक खिलाड़ी ऐसा है, जो वनडे और टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बन सकता है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद 35 साल के रोहित शर्मा की जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है, जो वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। अपनी कप्तानी के डेब्यू में ही हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जितवाई थी।