आईटी डिपॉर्टमेंट की सर्च अंतिम चरण में पहुंच गई है

author-image
Harmeet
New Update
आईटी डिपॉर्टमेंट की सर्च अंतिम चरण में पहुंच गई है

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 72 घंटे से भी अधिक बीत चुके हैं यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की सर्च। सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों में करीब 715 करोड़ के ट्रांजैक्शन की गड़बड़ी मिली है। इसके अलावा 40 शेल कंपनियों से करीब 635 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन किए गए है और अब तक तीन करोड़ रुपए और तीन परिसरों को सीज किया गया। 140 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिसमे अधिकांश कंपनी के कर्मचारी है। देश में करीब 38 स्थानों पर सर्च पूरी हो चुकी है। अब दिल्ली-एनसीआर को मिलाकर 28 स्थानों पर सर्च की जा रही है। इसमें 100 से ज्यादा टीम लगी हुई है। 72 घंटे बाद सर्च अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। चार दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने यूफ्लेक्स के मैन्यूफैक्च रिंग यूनिट, डायरेक्टर्स के घर, कॉपोर्रेट ऑफिस समेत देश भर में 70 स्थानों पर सर्च की थी। इसके बाद नोएडा में सर्च का दायरा बढ़ा और 32 स्थानों पर सर्च की गई है।