स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: डॉक्टरों के अनुसार ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट मरीजों को कॉन्टेक्ट लेंस के बजाय चश्मा लगाने की सलाह देते हैं। चश्मे को लगाना और उतारना बेहद आसान है। इसके लिए विशेष एजुकेशन की जरूरत नहीं पड़ती। यह आंख के ऊपर लगता है, ऐसे में आंख के अंदरूनी हिस्से से न तो यह छूता है और न ही इससे कोई संक्रमण पैदा होने का खतरा होता है। इसे कितने भी घंटे लगातार पहना जा सकता है। इसके लिए विशेष हाइजीन या सावधानी बरतने की भी जरूरत नहीं पड़ती। ये ही सारी वजहें हैं कि बच्चे हों या बहुत व्यस्त रहने वाले बुजुर्ग और व्यस्क हों, उन सभी को चश्मा पहनने की ही सलाह दी जाती है।