इन लोगों दी जाती है लेंस की सलाह

author-image
New Update
इन लोगों दी जाती है लेंस की सलाह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एम्‍स की डॉ. कहती हैं कि जिन लोगों की दोनों या एक आंख का नंबर बहुत ज्‍यादा होता है और एक का कम होता है, ऐसी हालत में एक चश्‍मे से देखने में मरीज को दिक्‍कत होती है। कई बार चश्‍मे से भी इमेज साफ नहीं दिखती या किसी कारण से चश्‍मा इस्‍तेमाल करने में परेशानी होती है तो ऐसे लोगों को चश्‍मे की बजाय नजर वाला कॉन्‍टेक्‍ट लेंस लगाने की सलाह दी जाती है। हालांकि लेंस एक मेडिकेटेड प्रक्रिया है ऐसे में इसे लगाने के लिए पेशेंट एजुकेशन या ट्रेनिंग बेहद जरूरी है कि कैसे लेंस लगाएं और कैसे संभालकर उसे निकालें।