स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: झारखंड के रामगढ़ में आज यानी 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, इस उपचुनाव के मैदान में 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाएंगे। बता दें कि मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। 2 मार्च को काउंटिंग की जाएगी। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 2 हजार से अधिक मतदान कर्मी लगाए गए हैं। रामगढ़ जिले के चार प्रखंड के कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।