स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बार के बजट सत्र में कुल 17 कार्यदिवस होंगे और यह 24 मार्च को समाप्त होगा। बजट सत्र 27 फरवरी को राज्यपाल चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन के अभिभाषण से प्रारंभ होगा और सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीन मार्च को बजट पेश करेगी। विधानसभा सचिवालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तीन मार्च को बजट पेश किये जाने के बाद होली की छुट्टियां हो जाएंगी।