रानीगंज तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद ने की संवाददाता सम्मेलन

author-image
New Update
रानीगंज तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद ने की संवाददाता सम्मेलन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज रानीगंज टाउन ब्लाक तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के अध्यक्ष रेहान साकिब ने रानीगंज के टी डी बी कॉलेज मे टीएमसीपी कार्यालय मे संवाददाता सम्मेलन कर पत्रकारों को कई अहम जानकारीयां दी। उन्होंने रानीगंज के सभी 11 वार्डो के टीएमसीपी वार्ड कमिटि सदस्यों और पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए रेहान साकिब ने बताया कि हाल ही में टीएमसी के पश्चिम बर्दवान जिला कोर कमेटी की घोषणा की गयी थी। उन्होंने बताया कि पहले भी यहां टीएमसीपी की हर वार्ड मे कमिटी थी लेकिन 2021 चुनाव मे जिन्होने अच्छा काम किया है उनकी पदोन्नति की गयी है और जिन्होने पार्टी विरोधी काम किया है उनको हटा दीया गया है। उन्होंने बताया कि रानीगंज के 11 वार्डो मे नयी कमिटि बनाई गई है लेकिन 35और 88 नंबर के वार्ड काफी बड़े हैं। यही वजह है कि 35 नंबर वार्ड को दो और 88 नंबर वार्ड को तीन हिस्सों मे तकसीम किया गया है। साथ ही इन दो वार्डो की देखरेख के लिए आसिफ खान को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है। इस मौके पर रेहान साकिब के अलावा सुब्रतो दास सहित तमाम स्थानीय टीएमसीपी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।