स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक अफगानिस्तानी महिला शरणार्थी जोकि पिछले चार साल से दिल्ली के भोगल में रह रही है और एक जिम ट्रेनर हैं। साथ ही 13 और 14 साल की दो बेटियों को पढ़ाने व जीविका चलाने के लिए नौकरी करती हैं। उसके नाम तालिबान ने 6 डेथ वारंट जारी कर रखे हैं। उसका पति जोकि एक तालिबानी आतंकी है, उस पर बेटियों समेत अफगानिस्तान वापसी का दवाब बना रहा है। अब महिला ने भारत सरकार व यूएनएचसीआर से मदद मांगी है।