स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुवार को एक बड़े विस्फोट ने काबुल हवाई अड्डे को हिला दिया। पश्चिमी देशों द्वारा एक आसन्न आतंकवादी खतरे की चेतावनी पहले ही दी गई थी। सुतो के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट पर दो धमाके हुए हैं। पहला धमाका एयरपोर्ट के गेट पर और दूसरा बैरोन होटल के पास हुआ है। अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण होने से अफगानिस्तान से उड़ान की उम्मीद में हजारों लोग एकत्र हुए। ये घातक हमला दो हमलावर ने किया है। एक ने खुद को बम से उड़ा लिया दूसरे ने फायरिंग की जिस कारण 13 लोगों की मौत और बहुत सारे लोग घायल हुई है। इस ब्लास्ट में अमेरिका और अफगानिस्तान दोनों देशों के नागरिकों की मौत हुई है और तीन अमेरिकी सैनिकों के जख्मी होने की भी खबर है।