सालानपुर ग्रामपंचायत में विधायक ने गुजारा दिन, ग्रामीणों ने सुनाई अपनी समस्या

author-image
New Update
सालानपुर ग्रामपंचायत में विधायक ने गुजारा दिन, ग्रामीणों ने सुनाई अपनी समस्या

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: पंचायत चुनाव पहले तृणमूल ने घर-घर तक तृणमूल को पहुँचाने के लिये कमर कस ली है। दुवारे-दुवारे सरकार से लेकर पराय-पराये सरकार तक से लेकर अब दिदिर दूत कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को तृणमूल कांग्रेस सरकार की योजन एंव उपलब्धि को घर-घर तक पहुँचायेंगे। साथ ही किसी समस्या पर एप्प के माध्यम से शिकायत भी दर्ज करायेंगे। गुरुवार बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय सालानपुर ब्लॉक के सालानपुर ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों के दौरे पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने ने कालीतला काली मंदिर में पूजा कर अपने दौरे की शुरुवात की। सुबह उन्होंने ने मेलाकोला प्राथमिक विद्यालय का परिभ्रमण कर बच्चों की सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही स्कूल में जल्द पेयजलापूर्ति एंव मिडडेमील रसोई घर की मरम्मत का आश्वासन दिया। सुबह से लेकर शाम तक उन्होंने पंचायत एंव क्षेत्र के गांवों का दौरा किया एंव कई जनसभाओं के माध्यम से लोगो की समस्या को सुना एंव सभी समस्याओं को जल्द ठीक करने की आश्वाशन भी दिया। इस दौरन उन्होंने ने सालानपुर माझी पारा में तृणमूल कर्मी के घर दोपहर का भोजन किया, एंव रात्रि का भोजन तृणमूल कर्मी बलराम पाल के घर पर किया।