रंगभरी एकादशी : दुःख-दरिद्रता से बचना है तो आज अवश्य करें ये उपाय

author-image
New Update
रंगभरी एकादशी : दुःख-दरिद्रता से बचना है तो आज अवश्य करें ये उपाय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: होली से पहले आने वाली अमालकी एकादशी को रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है। एकादशी का दिन श्री हरि को बहुत ही प्रिय होता है। आज के दिन सभी बंधनों से मुक्त होकर सिर्फ विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए। जो व्यक्ति ऐसा करता है, उसे जीवन में बहुत सारे चमत्कारी बदलाव देखने को मिलते हैं। जगत के पालनहार को प्रसन्न करना बहुत आसान है। अमालकी एकादशी पर भगवान नारायण के साथ आंवले के पेड़ की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा ज्योतिष विद्वान मानते हैं की अमालकी एकादशी पर अपनी राशि के अनुसार कुछ खास उपाय कर लेने से जीवन में कभी भी दुःख-दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता। तो आइए जानते हैं कि किस राशि के व्यक्ति को कौन से उपाय करने चाहिए।

राशि के अनुसार उपाय:
मेष- आज के दिन नारियल को पीले रंग के सूती कपड़े में लपेटकर आंवले के पेड़ पर अर्पित करें। कल द्वादशी के दिन इस नारियल को अपने धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा।

वृष- इस राशि के जातको को आज अपने घर में आंवले का वृक्ष लगाना चाहिए। ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में धन प्राप्त करने के बहुत सारे मौके मिलेंगे।

मिथुन- मिथुन राशि वाले नौकरी में उच्च पद पाने के लिए आंवले के पेड़ को जल से सीचें और 7 बार परिक्रमा लगाएं।

कर्क- अगर वैवाहिक जीवन में सुख-शांति कहीं खो सी गई है तो आमलकी एकादशी पर आंवले के जल से भगवान विष्णु का अभिषेक करें और इस मंत्र का जाप करें-

मंत्र: ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः:

इस मंत्र का 108 बार जाप करने से सारे मन-मुटाव भी खत्म हो जाते हैं।

सिंह- आज के दिन सिंह राशि वाले श्रीहरि विष्णु को चंदन का तिलक लगाएं और आंवले का फल अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

कन्या- बीमारियों से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो आमलकी एकादशी पर आंवले का उबटन लगाकर स्नान करें।

तुला- व्यापार में उन्नति पाने के लिए 108 आंवले दान करें। ऐसा करने से दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होगी।

वृश्चिक- शत्रुओं से पीछा छुड़ाने के लिए इस मंत्र का जाप करें: नृसिंहाय वीद्यहे,बज्र नखाय धि मही तान्नो नृसही प्रचोदयात

धनु- धनु राशि के जातक आज के दिन 21 पीले फूलों से श्रीहरि की पूजा करें। ऐसा करना करियर के लिए फलदायक साबित होगा।

मकर- आज व्रत रख कर आंवले के पेड़ की पूजा करें। ऐसा करने से हजार गौदान के बराबर पुण्‍य मिलेगा।

कुम्भ- समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए केसर मिश्रित जल से लक्ष्मीनारायण का अभिषेक करें, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मीन- आज के दिन बुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी की 21 गांठ श्रीहरि को चढ़ाएं और फिर इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर पीले कपड़े में बाधकर लटका दें।

विशेष- अगर किसी कारणवश इन उपायों को नहीं कर सकते तो बस व्रत रखकर लक्ष्मीपति के इन मंत्रों का जाप करें:
मंत्र : ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:

ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:

ॐ नारायणाय नम:

ॐ आं संकर्षणाय नम: