शराब के नशे में चालक ने ठोका डम्फर, ड्रिंक एंड ड्राइव का दस हजार का लगा जुर्माना

author-image
New Update
शराब के नशे में चालक ने ठोका डम्फर, ड्रिंक एंड ड्राइव का दस हजार का लगा जुर्माना

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कुल्टी थाना क्षेत्र के चोरांगी फाड़ी अन्तर्गत चोरांगी ओवर ब्रिज के नीचे राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शुक्रवार सुबह शराब के नशे में धुत डम्फर चालक ने सामने जा रही एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि टक्कर में डम्फर चालक सुरक्षित बच गया। लेकिन डम्फर का आगे का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। वही घटना के बाद मौके पर उपस्थित ट्राफिक पुलिस ने स्थानीय चोरांगी फाड़ी पुलिस को सूचना दी। दुर्घनाग्रस्त डम्फर के चालक विजय ठाकुर को पाकर के रखा। इस दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य डम्फर के चालक प्रमोद ठाकुर ने घटना देख कर अपना डम्फर को रोका एंव मौके पर पहुँच नशे में पुलिस से तर्क करने लगा। पुलिस ने दोनों चालक की ब्रेथ एनलाइजर मशीन द्वारा अल्कोहल की मात्रा की जाँच की।

जाँच में विजय ठाकुर में 348/100एमल एंव प्रमोद ठाकुर में 255/100एमल अल्कोहल की मात्रा पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों चालक एंव डम्फर को जब्त कर दोनों चालको पर शराब के नशे में वाहन चलाने का मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिऐ भेज दिया गया। बाद में दोनों चालकों से ड्रिंक एंड ड्राइव का दस हजार रुपयों का जुर्माना लेकर एंव मामला दर्ज कर बेल पर रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों बेगुनिया से ईसीएल का कोयला लाद कर बनजेमिहरी के रेल साइडिंग की और जा रहे थे।