स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: Apple हर साल मार्च में अपनी मौजूदा iPhone सीरीज का एक नया वेरियंट पेश करता है। पिछले साल एपल ने आईफोन 12 सीरीज का पर्पल कलर पेश किया था और अब कंपनी iPhone 14 को येलो कलर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल की पीआर टीम अगले सप्ताह iPhone 14 के येलो कलर वेरियंट की ब्रिफिंग करने की प्लानिंग कर रही है। नए कलर से कंपनी को iPhone 14 सीरीज की बिक्री में इजाफा की उम्मीद है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। आईफोन के साथ ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है।