किसकी अनुमति से पानी का पाइप अजय नदी से श्याम सेल कंपनी तक ले जाया जा रहा है?

author-image
New Update
किसकी अनुमति से पानी का पाइप अजय नदी से श्याम सेल कंपनी तक ले जाया जा रहा है?

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के हिजोलगोड़ा पंचायत इलाके के बाड़ुल गांव में अजय नदी से लेकर श्याम सेल कारखाने तक पानी के पाइप लाइन बिछाने को लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। इनका कहना है कि बिना इनकी अनुमति लिए इनकी जमीन के ऊपर से पानी का पाइप लाइन ले जाया जा रहा है। आज आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल बारुल गांव पंहुची और उन्होंने भी यही सवाल उठाया। विधायक ने कहा कि किसकी अनुमति से पानी का इतना मोटा पाइप अजय नदी से श्याम सेल कंपनी तक ले जाया जा रहा है जबकि जिनकी जमीन पर से यह पाइप लाइन ले जाया जा रहा है उन्ही से अनुमति नहीं ली गई है। उन्होंने कहा कि अगर एक ही कंपनी को इतना पानी दिया जाए तो पीने के लिए पानी कहां से बचेगा। विधायक ने कहा कि वह जमुरिया थाने जाएंगी और थाना प्रभारी से पूछेंगी की किसकी अनुमति से यह काम किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि जिनकी जमीनों पर से पाइप लाइन ले जाया जा रहा है उनके परिवार को या तो नौकरी या आर्थिक मुआवजा दिया जाए। वहीं स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि रात के अंधेरे में यह काम किया जा रहा है।