गेंदे से बनाएं पीला या नारंगी रंग

author-image
New Update
गेंदे से बनाएं पीला या नारंगी रंग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केमिकल वाले गुलाल बाजार में काफी मिल रहे हैं, जो हमारी स्किन के लिए खतरनाक होती हैं। ऐसे में आप हर्बल गुलाल से होली खेलना पसंद करते हैं तो आपकी स्किन एलर्जी से बची रहेगी। अगर आप इस साल कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं तो होली पर अपने हाथों से तैयार गुलाल बनाएं। बाजार से आप एक से दो किलो पीला या नारंगी रंग के गेंदे का फूल खरीदें और इसकी पंखुडि़यों को निकालकर धूप में सुखाएं। जब ये अच्‍छी तरह से सूख जाए तो इन्‍हें पीस लें। आप चाहें तो इसमें स्‍टार्च या मैदा मिलाकर गुलाल बना लें।