New Update
/anm-hindi/media/post_banners/NR0McMGqJvNtfhsOEjIP.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गुजरात और यूपी की महिला टीम के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रही है। 76 रन के स्कोर पर गुजरात का चौथा विकेट गिरा है। सुषमा वर्मा 13 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। चार विकेट के नुकसान पर गुजरात का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी साझेदारी कर रही हैं और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा चुकी हैं। 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 103 रन है।