New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज, दुर्गापुर: दुर्गापुर के धंदाबाग के सरतपल्ली इलाके में माइक लाइट के कारोबारी की दुकान में आग लग गयी। करीब 80 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। व्यवसायी निर्मल भट्टाचार्य ने दुकान से आग निकलते देखा। स्थानीय लोगों ने पहले पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर दुर्गापुर दमकल की गाड़ी पहुंची। फायर ब्रिगेड की करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग का शुरुआती अनुमान था कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है । इस बारे में दुकान के मालिक निर्मल भट्टाचार्य ने कहा कि वह घर के अंदर थे खिड़की दरवाजे सभी बंद है इस वजह से उनको आग लगने का पता नहीं चला स्थानीय लोगों ने ही सबसे पहले आग को देखा जैसे ही उनको इस बात का पता चला उन्होंने बिजली का मेन स्विच ऑफ किया और आग को बुझाने की कोशिश की उनका कहना था कि इस आग में करीब ₹80000 का सामान जलकर राख हो गया है घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वही घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है आज किस वजह से लगी इस बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं किया उन्होंने कहा कि यह फॉरेंसिक जांच का विषय है हालांकि दुकान के मालिक निर्मल भट्टाचार्य को अंदेशा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
FIRE
today latest news
today hindi news
news
fire brigade
durgapur
anmnews
merchant
locak news
daily news
Daily News Update
important news
hindi samachar
HindiNews
latestnews
News Updates