हेयर डाई यूज करने के बाद बाल हो गए हैं बेजान तो फॉलो करे ये टिप्स

author-image
New Update
हेयर डाई यूज करने के बाद बाल हो गए हैं बेजान तो फॉलो करे ये टिप्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हेयर डाई या हेयर कलर का इस्‍तेमाल इन दिनों काफी कॉमन है। लेकिन इस्‍तेमाल के बाद बालों का सही देखभाल किस तरह किया जाए, यह कम ही लोगों को जानकारी होती है। सही देखभाल के अभाव में ये रूखे होने लगते हैं। अगर आप शैंपू ना भी करें लेकिन बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट बने रहेंगे और ये आसानी से टूटने से बचे रहेंगे। इस तरह आपके बालों का कलर भी अधिक दिनों तक टिका रहेगा। बालों में हेयर डाई लगाने के बाद कई लोगों को सिर में खुजली की शिकायत रहती है. यह समस्‍या हेयर डाई सूट नहीं करने से होता है या बालों को सही तरीके से वॉश नहीं करने से होता है. इसलिए डाई के बाद बालों को अच्‍छी तरह पानी से खंगाल लें।