एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बुधवार हफ्ते का तीसरा दिन होने के साथ ही अपने आप में बेहद खास भी है। धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से भी बुधवार का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि ये दिन भगवान गणेशजी का होता है, जिससे ये दिन और भी ज्यादा खास हो जाता है। इस दिन के बारे में अच्छा महसूस करने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सकारात्मक बुधवार से जुड़ी शुभकामनाएं और गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Message) उनके मोबाइल पर भेज सकते हैं। नीचे हमने कुछ प्रेरक बुधवार मैसेज और गुड मॉर्निंग मैसेज दिए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों के मोबाइल पर भेज सकते हैं।
सुप्रभात बुधवार! इतने मायूस क्यों होते हो, खुलकर जीना सीखो जिंदगी की हर चुनौती से लड़ने का तरीका सीखो. गुड मॉर्निंग खुशियां आएं तो चख लेना मिठाई समझकर, जिंदगी में गम आये तो खा लेना दवाई समझकर। शुभ बुधवार कब तक मुक्क्दर रहेगा नाराज हम पर, आज नहीं तो कल वो भी करेगा नाज हम पर। गुड मॉर्निंग अंधेरे आसमान में जो एक तारा टिमटिमा रहा है, जिंदगी की हर मुसीबत से हमें लड़ना सिखा रहा है। शुभ बुधवार
अच्छे व्यव्यहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो पर लाखों दिलो को ख़रीदने की क्षमता रखता है। शुभ बुधवार सुखद जीवन के लिए दिमाग में सत्यता चेहरे पर खुशी और दिल में पवित्रता होना जरूरी है।