एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बालासन नदी पर अवैध रूप से रेत का खनन करते हुए जिंदा दफन होने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक यह हादसा सिलीगुड़ी अनुमंडल के माटीगारा प्रखंड के त्रिपालीजोत में आज से तीन दिन पहले की रात को हुआ था। माटीगाड़ा पुलिस ने सोमवार रात त्रिपालीजोत निवासी नरेश साहनी को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक उसने लड़कों को बालू खनन का काम ऑफर किया था और उसी दौरान यह हादसा हुआ था। तीनों बालू का खनन कर ट्रक में लोड कर रहे थे तभी नदी किनारे की मिट्टी ढीली होकर उन पर गिर गई। पुलिस ने घटना में कथित संलिप्तता के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है और बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।