उन्होंने महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा तक पहुंचाया, उनके साहस को सलाम करती हूं : के. कविता

author-image
Harmeet
New Update
उन्होंने महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा तक पहुंचाया, उनके साहस को सलाम करती हूं : के. कविता

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने कहा कि महिला आरक्षण बिल की हमारे देश में चर्चा तो बहुत लंबे समय से हो रही है, लेकिन कानून नहीं बन पाया। 1996 में महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास हो चुका है। उन्होंने बताय कि "27 साल से हम सिर्फ महिला आरक्षण बिल पर चर्चा ही कर रहे हैं, महिला आरक्षण बिल अभी तक लोकसभा में पास नहीं हुआ है।लटका ही हुआ है।​

उन्होंने कहा है 1996 से लगातार महिला आरक्षण बिल को लाने की कोशिश अलग-अलग सरकारों ने की है। मैं सब सरकारों का धन्यवाद देती हूं और विशेष रूप से मैडम सोनिया गांधी जो बहुत सहायक थीं। देश भर की सभी महिलाओं की ओर से सच में उनके साहस को सलाम करती हूं क्योकि उन्होंने महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा तक पहुंचाया।"