राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: रूपनारायणपुर स्थित हिंदुस्तान केबल्स की रेलवे लाइन को मिट्टी के नीचे से रेलवे द्वरा निकली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह रेलवे लाइन रेलवे प्रशासन द्वरा निकली जा रही है, जो हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री से रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन तक करीब दो किलोमीटर तक 80 के दशक में बिछाई गई थी। लम्बे समय से रेलवे लाइन का उपयोग नही हो रहा था।
एजसीएल अधिकारियों के मुताबिक यह रेलवे लाइन अस्सी के दशक से निष्क्रिय है। पहले रेलवे वैगन की सहायता में कारखाने में कच्चे माल सहित उत्पादित टेलीफोन की तारो को अन्य क्षेत्र में भेजा जाता था। जबकि 2017 में केबल फैक्ट्री के बंद होने के बाद रेलवे लाइन के भविष्य और जमीन को लेकर कई सवाल उठ रहे है। रूपनारायणपुर क्षेत्र के लोगो का कहना है कि कारखाने को अन्य निजी कंपनी को दे दिया गया है, हो सकता है निजी कंपनी द्वरा रेलवे लाइन को हटा कर सड़क बनाया जायेगा।