परीक्षा के दौरान छात्र की बिगड़ी तबियत

author-image
Harmeet
New Update
परीक्षा के दौरान छात्र की बिगड़ी तबियत

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: उच्च माध्यमिक की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। उच्च माध्यमिक परीक्षा देने आई एक छात्रा बीमार पड़ गई। फिलहाल बीमार छात्रा का इलाज लौदोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। आज गौर बाज़ार स्कूल की रमा पल का परीक्षा केन्द्र गोगला पंचायत के नतून डांगा उच्च विद्यालय में पड़ा था। बीमार छात्रा के पिता ने दावा किया कि छात्रा अपने घर से स्वस्थ अवस्था में खाना खाकर परीक्षा देने आई थी। परीक्षा के एक घंटे बाद छात्रा को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ और वह बीमार पड़ गई। सूत्रों के मुताबिक, छात्रा को सीने में तेज दर्द हुआ और उसने दो बार उल्टी की। हालांकि अचानक तबीयत खराब होने पर स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

इस बीच घटना की जानकारी पाकर पांडबेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती बीमार छात्रा को देखने पहुंचे, विधायक के साथ दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी भी थे। विधायक ने आकर बीमार छात्रा से बात किया। लौदोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से भी बात की। विधायक ने कहा कि वह और उनकी पार्टी बीमार छात्रा के परिवार के साथ हैं। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर छात्रा को दुर्गापुर के किसी निजी अस्पताल में दिखाने की जरूरत पड़ी तो वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।