एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल शहर को कौन नहीं जानता। हजारों हजार लोग आसनसोल में हर रोज आना जाना करते है। देश के व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में से एक है आसनसोल स्टेशन। स्टेशन के बाहर फुटपात पर काफी असहाय लोग रात गुजारते है। गुरुवार कल बैसाखी के कारण पूरे शहर के साथ साथ फूटपाट पर असहाय लोग एक पतला तिरपाल के सहारे धूल, मिट्टी से जंग करने पर मजबूर थे। लेकिन प्रश्न यह है कि ये लोग कहा जायेंगे? हमलोग तो चार दीवार के अंदर ही परेशान हो जाते है और घर की खिड़की, दरवाजा बंद कर सुरक्षित हो जाते है। अब सोचने का बात ये है की कहा रहेंगे ये लोग? क्या ये फुटपाट ही इनका घर है? आँधी तूफान में ये असहाय लोग कहां जायेंगे?