एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एटीके मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच शनिवार को खले गए आईएसएल 2023 में फाइनल में मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी को 4-3 से ट्रॉफी अपने नाम की और चैंपियन बनी। एटीके मोहन बागान की ओर से दिमित्रि पेट्राटोस ने दो गोल दागे वही बेंगलुरू एफसी के लिए सुनील छेत्री और रायकृष्ण ने एक एक गोल दागे। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया। जिसमें मोहन बागान ने 4-3 से यह मुकाबला जीत लिया।